- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- मध्यप्रदेश में हुई चाकूबाजी की घटना...
मध्यप्रदेश में हुई चाकूबाजी की घटना को गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर, जानिए क्या है दावे की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ लोग एक शख्स को लात घूसों के साथ पीटते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में जो शख्स पीट रहा है वे मुस्लिम है जिसने एक हिंदू लड़की पर चाकू से हमला किया था जिसके बाद वहां मौजूद हिंदू लोगों ने उस मुस्लिम व्यक्ति को लात घूसों के साथ जमकर पीटा था। इस वीडियो को कुछ लोग लव जिहाद के मामले से भी जोड़ रहे हैं। वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, " धन्यवाद शिवनी के शेर। अब्दुल ने हिंदू युवती को चाकू से हमला किया तो हमारे भाइयों ने अब्दुल को मार मार कर उसको लाल कर दिया है "।
पड़ताल-
भास्कर हिंदी ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि वीडियो में जिस व्यक्ति को कुछ यूजर्स मुस्लिम बता रहे हैं वे असल में हिंदू है जिसका नाम सुशील यादव है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रही यह घटना सिवनी जिले में घटित हुई थी।
हमने वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कोशिश की तो पाया कई मीडिया संस्थानों न इस घटना को कवर किया था। साथ ही दैनिक भास्कर ने भी 20 जून को अपने अखबार में इस खबर को प्रकाशित किया था जिसके अनुसार, " यह घटना सिवनी जिले की है। जब शजरुल छिंदबर्री गांव से कहीं जा रही थी। तभी सुशील यादव नाम के एक व्यक्ति ने शजरुल को रोक कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने सुशील को बहुत पीटा था।
क्या है सच्चाई
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में भीड़ से पीटते युवक को मुस्लिम बताया जाने वाला दावा गलत है साथ ही जिस युवती पर चाकू से हमला हुआ है उसे हिंदू बताए जाने वाली बात भी पूर्णता गलत है। साफ है, वायरल वीडियो को लव जिहाद के एंगल के साथ जोड़कर पेश किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत।
Created On :   1 July 2023 9:41 PM IST